Vaishali News,: दूकानदारों मे सरकार के कूटनीति रवैया से मन मे आक्रोश

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-कोरोना काल मे सरकार चुनाव करा सकती है सभा लगा सकती है मंत्री के स्वागत मे कोरोना वायरस को नजर अंदाज किया जा सकता है लेकिन गरीब जो दो वक्त के रोटी के लिए मजबूरन ठेला, सड़क मार्ग के किनारे छोटे छोटे दुकान अगर लगायी तो सरकार के रहनुमा कहते है कोरोना फैल सकता है।बिहार मे गरीबो के लिए क्ई कानून वयवस्था से गुजरना पड़ सकता है।लेकिन पूंजीपतियों, अपराधियों, सरकार के मंत्री,विधायक के लिए कानून को नजरअंदाज करते हूए कार्य करते है यह बात सोनपुर मेले मे दूर दूर से या नजदीकी दुकादारो ने अपने पापी पेट के लिए दुकान खोला तो उस गरीबो को उस समय उन्हें पुलिस डंडे के चोट पर दुकान बंद करने को मजबूर कर दे रहे है।सुनसान पड़े सोनपुर मेला के नखास एरिया मे फुटपाथी दुकानों लगाकर रोजी रोटी कमाने वाले गरीब दुकादारो के बीच सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गयी,जब अचानक पुलिस ने उनकी दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया।देखते ही देखते सड़क के दोनो किनारे लगी सभी फुटपाथी दुकानदारों पुलिस के भय से अपनी अपनी दुकाने समेट ली।और तो और गत वर्ष मेले से सेजो लोहे की वस्तुओं की दुकाने यहाँ लगी हू्ई थी,उसके दरबाजे भी बंद करा दिये गये।प्रशासन के इस रवैये से सैकड़ो गरीब परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
पुलिस की इस कारवाई के संदर्भ मे पूछे जाने पर एसडीओ सुनिल कुमार ने बताया कि सारण के डीएम के निर्देश पर मेला एरिया मे लगी दुकानों बंद करायी गयी है।वही दुकादारो का कहना है कि हम कोरोना फैला सकते है लेकिन मंत्री के स्वागत मे सैकड़ो लोग उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया जाता है।चुनाव करा सकते है।कोविड19के खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती है जनप्रतिनिधियों व मंत्री के तरफ से उस समय कोरोना लोगो को नही फैलता।यह सरकार कूटनीति करती हू्ई गरीबों लाचारो के शोषण करती है।बिहार मे दो तरह के कानून वयवस्था है-गरीबों को अलग,संपन्न लोगो व दंवगो, जनप्रतिनिधियों का अलग नियम का पालन किया जाता है।