Vaishali News: जैविक खाद प्रसंस्करण केन्द्र चालू नही होने से लोगो मे आक्रोश।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली। महुँआ नगर पंचायत द्बारा विगत6माह पूर्व तैयार कराये गये जैविक खाद प्रसंस्करण केन्द्र अबतक चालू नही होने से स्थानीय लोगो मे रोष व आक्रोश है।उनलोगो का कहना है कि कोरोना काल के दौरान ही पिट का निर्माण हो चुका है ।लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण इसे अब तक चालू धही किया गया है।
राजद नेता सह वार्ड पार्षद पति दिनेश राय के मुताबिक यदि रह खाद प्रसंस्करण केन्द्र चालू हो जाता तो क्षेत्र के किसानों को काफी कम दरो पर जैविक खाद उपलब्ध हो जाता लेकिन विभागीय पदाधिकारी यो की उदासीनता के कारण उन्हें बाजार से उँचे दरो पर रासायनिक उर्वरक की खरीदारी करनी पड़ रही है।वही इस संबंधित मेपुछे जाने पर महुँआ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इसे शुरु नही किया गया।आचार सहिता हटते ही इसे शुरु करवा दिया जाएगा।