संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव मे मामूली रूपये के.विवाद मे जमकर हूए मारपीट मे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल महिला की पहचान कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव निवासी राम की 45वर्षीय पत्नी शिवकांति देवी के रूप मे हू्ई।महिला ने बताया कि हम अपने घर मे थी रमेश राम हमारे पड़ोस के देवर से बकाया 50रूपये माःगने आया तो हम बोली कि बाद मे ले जाइगा इस पर हमारे पति विजय राम बोला कि हमारा जो रूप्ए आपके पास है उसी मे काट लेना तो उसने फिर मुकेश राम को मारने लगा।जब हमारी पत्नी शीवकांति देवी बचाने गई तो कुदाल से वार कर सर पर वार कर घायल कर दिया।जिससे हमलोग आननफानन मे पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया जहां इनकी इलाज चल रही है।आठ टके लगे है और मशरक थाने मे आवेदन दिया है।