संवाददाता-राजेन्द्र कुमार । हाजीपुर वैशाली लालगंज-बेटी पढेगी तो क्ई पीढी तरेगी यानि परिवार, समाज या यूं कहे कि देश की तरक्की चाहते है तो बेटियों को जरूर पढाएं।ये तमाम बाते स्थानीय विधायक संजय कुमार सिह लालगंज के शारदा सदन पुस्तकालय मे राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे कहा।

उन्होंने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को संबोधित करते हूए भ्रूण हत्या की रोकथाम को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि बेटी नही लाओगे तो बहु कहाँ से पाओगे यानि महिला के बगैर सृष्टि की कल्पना करना ही गलत होगा।उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक नया नजरिया लोगो मे विकसित किया कि बेटियो से ही हमारा भविष्य निर्भर करता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक, पूर्व वार्ड पार्षद सह नगर अध्यक्ष पति श्याम कुमार सुमन,पैक्स अध्यक्ष, अजय सहनी,पुस्ताकालय के सहायक सचिव संजय मंडल सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।जिसके बाद जागरूकता रैली निकाली गई।जिसका पूरे शहरी क्षेत्र मे भ्रमण के बाद पुनः पुस्ताकालय मे समापन हूआ।