Vaishali News: पिक अप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार ससुर दामाद घायल,पीएमसीएच रेफर।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक महम्मदपुर एस एच90पर मशरक थाना क्षेत्र के महादेवा ब्रहम स्थान के पास मंगलवार की अहले सुवह अनियंत्रित पिक अप ने मोटरसाईकिल सवार ससुर दामाद को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायलावस्था मे सड़क पर ही तड़पने लगे और घटना की सूचना परिजनों को फोन से किया तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन मे इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया जहां ससुर की पहचान कलपुरा गांव निवासी स्व बालेश्वर राय के 50वर्षीय पुत्र सिगासन राय और दामाद कु पहचान पदुमपुर गांव निवासी शःकर राय के 38वर्षीय पुत्र आवनारायण राय के रूप मे हू्ई।मौके पर डयूटी पर तैनात चिकित्सक डाँ एस के विद्दार्थी ने घायलो का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।मामले मे परिजनों ने बताया कि पदमपुर गांव मे दामाद के यहाँ भैस की तबीयत खराब थी उसी मे ससुर गये थे वही से दोनो मंगलवार की अहले सुबह मशरक से मवेशी चिकित्सक बुलाने आ रहे थे कि महदेवा ब्रहम स्थान के पास अनियंत्रित पिक अप ने टक्कर मार दी घायलो मे ससुर का एक पैर बुरी और सर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।वहीं दामाद का एक पैर व एक हाथ फैक्चर हो गया है।पीएचसी मे सुबह मे परिजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया था।