Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: सरपंचो की अध्यक्षता मे पंचो की मासिक बैठक संपन्न हूई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-ग्राम कचहरी कार्यालय राजापाकर उतरी के परिसर मे पंचो की मासिक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता सरपंच सिंगारी देवी ने किया।बैठक मे पंचायत के सभी पंच,सरपंच, न्याय सचिव उपस्थित हूऐ।उपस्थित पंचो की सहमति से क्ई प्रस्ताव लिऐ ग्ए।जिसमे पूर्व सरपंच संगीता देवी के 3 माह के मानदेय भूगतान राशि, वर्तमान पंच सुरेश प्रसाद साह वार्ड नंबर7 का मानदेय भूगतान राशि के लिए सभी पंचो ने उनकी उपस्थिति के पश्चात भूगतान करने का निर्णय लिया।भूगतान रूकने का कारण अपने कार्यलय का ग्राम कचहरी रोकड़ बही एवं पंचो की भूगतान पणजी ग्राम कचहरी मे जमा नही करना बताया गया।

Vaishali News: Monthly meeting of Pancho was held under the chairmanship of Sarpancho.

बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ पंच जय नारायण राय वार्ड नंबर7 को ग्राम कचहरी खाता संचालन हेतु उनके हस्ताक्षर प्रखंड विकास पदाधिकारी से अभीप्रमाणित हेतू निर्णय लिया गया।साथ ही सरपंच सिगारी देवी ने सभी पंचो को निर्देश दिया कि कोविड19 से बचाव हेतू सभी मास्क, सैनिटाईज का प्रयोग करेमौके पर उपस्थित सचिव गायत्री कुमारी,सम्मानित पंच सतेन्द्र कुमार,जय नारायण राय,ललिया देवी,सरिता देवीरहिमन खातुन,साजरा बेगम,मनोज राम,विनोद कुमार आदि शामिल है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स