संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राघोपुर-पीडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजा यादव ने राघोपुर के क्ई पंचायतो मे जनसंपर्क अभियान चलाया।इस दौरान लोगो को अपने पक्ष मे वोट देकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव एवं भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद के हाथो को मजबूत करने की अपील किया।कहा कि पिछले क्ई वर्षो से राघोपुर मे एक परिवार का शासन से जनता त्रस्त हो चुकी है।राघोपुर के लोगो ने बदलाव का मन बना लिया है।प्रखंड मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है इंदिरा आवास शौचालय प्रोत्साहन राशि बिना चढाया चढाए लोगो को नही मिल रहा है।प्रखंड मे स्वास्थ्य शिक्षा एवं सड़क की स्थिति काफी जर्जर है।

राजा यादव ने बीरपुर, शिवनगर,जुड़ावनपुर करारी,बरारु पंचायत मे एक एक घर डोर कैपेन कर लोगो से अपने पक्ष मे वोट देने का आग्रह किया।कहा कि एक बार सेवा का मौका दे राघोपुर की सूरत बदल दूँगा।जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगो का भरपुर समर्थन मिला।जनसंपर्क अभियान मे पीडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजा यादव,जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव,उजाला, पंकज, गुडु सिहचंद्र बोस कुमार,ललन कुमार,रवि शंकर कुमार,धर्मवीर कुमार,मंटु कुमार,राजगीर कुमार,नगीना राम,मिथलेश कुमार समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।