संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव मे पिछले महीनो मारपीट की घटना मे जख्मी एक युवक की मौत इलाज के दौरान पटना के निजी क्लीनिक मे हो गयी थी।मृतक पदमौल गांव निवासी स्वग्रीय सबुरी मांझी का 17वर्षीय पुत्र रमेश कुमार था।

मामले मे मृतक के परिजन मेघनाथ मांझी ने मशरक थाना पुलिस मे कांड संख्या-509/20 के तहत दौलत माझी,सरिता देवी को आरोपित किया।जिसमे थाना पुलिस के द्बारा कोई भी कारवाई होता नही दिख परिजनों द्बारा बुद्धवार को दर्जनों गांव वालो के साथ थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई।मामले मे परिजनों ने बताया कि हत्या कांणड मे अभियुक्त दंबग प्रवृति का है।खूलेआम गांव मे घुम रहा है।मामले मे थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने भरोसा दिलाया कि हत्या काणड मे अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द की जाएंगी।