Vaishali News : महनार बाजार मे अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ थाना परिसर में बैठक

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।महनार बाजार मे लगातार हो रहे जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पहले से आहूत महनार थाना परिसर मे महनार सीओ रमेश प्रसाद सिह के नेतृत्व मे जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।बैठक मे उपस्थित लोगो के बीच महनार बाजार को अतिक्रमणमुक्त कैसे बनाये जाए इन सब बातो को लेकर चर्चा की गई।हालांकि इस दौरान भाजपा नेता मनैज मेहता ने बैठक का बहिष्कार करते हूए कहा कि महनार बाजार एक टाउन क्षेत्र है।

इसे अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर अनुमंडल स्तर के अधिकारी को बैठक बुलानी चाहिए था।साथ ही उन्होंने ने बताया कि इससे पहले भी बैठक आयोजित की गई थी और अतिक्रमणमुक्त अभियान भी चलाया गया था।लेकिन उसका परिणाम जैसा के तैसा रहा इसलिए इस संबंध मे बैठक महनार एसडीपीओ को यह बैठक बुलाने चाहिए था।इसलिए हमसब इस बैठक का बहिष्कार कर पुनः अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी या अनुमंडल अधिकारी के मौजूदगी मे बैठक कराने की मांग करते है।




