Breaking Newsबिहारवैशाली
Vaishali News: खाना बना रही विवाहिता से छेड़छाड़, बचाने आए पति से मारपीट

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के बलुआ गांव मे शुक्रवार की देर रात खाना बना रही विवाहिता महिंला से घर मे पीछे से गांव के ही युवक घुसकर गलत नियत से छेड़खानी करने लगा।जिस पर महिला द्बारा चिल्लाने पर मौके पर पहुंची पति को मारपीट कर घायल कर फरार हो गया।
घायल पति का पीएचसी मशरक मे उपचार किया गया जहां उनकी पहचान मिथलेश कुमार पाणडेय के रूप मे हू्ई।वही महिला की पहचान नेहा कुमारी के रूप मे हू्ई।मामले मे महिला ने बताया कि गांव का युवक घर मे पीछे के दरबाजे से घुस गया और खाना बना रही थी उसी दौरान पीछे से दबोच लिया और कपड़े फारने लगा सिससे मै निवस्त्र हो गई।उसी दौरान मेरे चिल्लाने पर पति और देवर के आने पर उनसे मारपीट करते हूए युवक फरार हो गया।पीड़ित द्बारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया जिसमे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।