Breaking Newsबिहार

Vaishali News:  पातेपुर विधायक की पत्नी मनीषा ने किया अग्नि पीड़ित के बीच राहत सामग्री वितरण।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।पातेपुर-पातेपुर प्रखंड के मरूई पंचायत के सितलपुर वार्ड नम्बर सात मे बीती रात दिवाली मे बच्चे द्बारा फटाखा फोड़ने के क्रम मे चिगारी से सात घर जलकर राख हो गया जिसमे लाखो की संपत्ति जल कर नुकसान हूआ।घटना की सूचना स्थानीय मुखियां राज कुमार महतो,नव निर्वाचित विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन को स्थानीय लोगो ने दी विधायक एनडीए की बैठक के कारण घटना स्थल पर नही पहूँच पाये।किन्तु उन्होंने पातेपुर अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी डाँ संदीप कुमार से फोन से बात कर अग्नि पीड़ित को सहायता करने का निर्देश दिया ही स्वयं अपनी पत्नी सह वैशाली जिला पार्षद क्षेत्र संख्या29के जिला पार्षद मनीषा कुमारी को घटना स्धल पर भेज पीड़ित परिवार को राहत सामग्री बटवाये,विधायक की पत्नी व जिला पार्षद मनीषा कुमारी ने अग्नि पीड़ित के बीच चावल दाल चुरा मीठा, माचिस नमक आदि सामग्री का वितरण किया।पीड़ीत परिवारों मे शिव कुमारी देवी, मुखलाल सहनी,भोली देवी,रामचंद्र सहनी,रीता देवी,वीरचन्द्र सहनी,रीना देवी लक्ष्मी देवी, आदि शामिल है।अगलगी की घटना मे नगद आभूषण,कपड़ा एवं दो मवेशी पूरी तरह झुलस गई।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स