Breaking Newsबिहार
Vaishali News: महुँआ पुलिस ने गुरूवार की देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर अग्रेजी शराब बरामद हूआ।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ पुलिस ने गुरूवार की देर रात्रि मे गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मिरजानगर बच्चु याय के घर से 149कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है।बरामद शराब की पहचान मेड इन हरियाणा की रूप मे की गई है।महुँआ थानाउ कृष्ण नंदन झा ने बताया कि महुँआ पुलिस अवैध शराब के कारोबार को लेकर गंभीर है।अवैध शराब कारोबारियों को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है।इस मामले मे भी नामजद प्राथमिकी थर्ज की जा रही है।पिछले क्ई दिनो से अवैध शराब कारोबार ठंड एवं कोहरे का मौशम आने से फल फुल रहा था,जो कि गुप्त सूचना के आधार पर महुँआ पुलिस को बड़ी उपलब्धि से हाथ लगा है।महुँआ पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर कयास लगाना शुरू कर दिया है।