Vaishali News: सारण के सभी सीट पर महागबंधन प्रत्याशी की जीत तय-जिला काँग्रेस अध्यक्ष

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)सारण जिला की सभी10सीट पर महागबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है।,पूरे बिहार मे काँग्रेस अकेले50से60सीट जीत रही है बगैर काँग्रेस के सहयोग बिहार की सरकार नही बनेगी।उक्त बाते जिला काँग्रेस अध्यक्ष डाँ,कामेश्वर प्रसाद सिह ने पत्रकारों से बात करते हूए कही।महागठबंधन के राजद प्रत्याशी केदारनाथ सिह के प्रचार अभियान से लौट प्रदेश काँग्रेस नेता केदारनाथ सिह के गोपालबारी अवस्थित आवास पर काँग्रेस नेताओं की बैठक हूई।जिला प्रवक्ताओं डाँ जयराम सिह ने कहा कि प्रमंडलीय मुख्यालय से राजद प्रत्यू पूर्व सांसद पुत्र रणधीर सिह एवं बनियापुर से केदारनाथ सिह के अलावे मढौरा माझी,एकमा,अमनौर,सोनपुर सहित सभी महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।प्रदेश अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष कादिर खान,पार्टी के प्रदेश महासचिव केदारनाथ सिह,जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिह,मशरक प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रताप सिह,लालबाबु सिह,विक्रमा सिह सहित अन्य थे।