संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ मे लोजपा उम्मीदवार संजय सिह घूम घूम कर शुक्रवार को.अपने पक्ष मे वोट मांगे।वह महुँआ मदरसा और शाही मस्जिद पर पंहुचकर जुम्मे की नमाज मे शामिल हो रहे।अकीदतमन से मिले और उन्हें मुबारकबाद दी।संजय सिह ने पंहुचकर उनके साथ समाज के लिए दुआ भी की।यहां संजय सिह ने बताया कि बिहार को बचाने के लिए लोजपा को साथ दे।लोजपा उम्मीदवार को जीतने पर चिराग पासवान की सरकार बनेगी और बिहार मे खुशहाली आएगी।उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब लोग उनके दल के उम्मीदवार को वोट देकर जिताएंगे।वह यहां नमाजियों से मिले और उन्हें इस मौके पर मुबारकबाद दी