Vaishali News: लालगंज पुलिस ने दस चक्का ट्रक से करीब480 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-गुप्त सूचना के आधार पर लालगंज पुलिस ने लक्ष्मी नारायण पुर गांव से एक दस चक्का ट्रक से करीब480 काटून विदेशी शराब जब्त किया।हालांकि इस मामले मे ट्रक चालक फरार हो गया।इस संबंध मे प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष काम्या मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मीनारायणपुर गांव मे स्कूल के पास एक दस चक्का ट्रक पर शराब से लदा ट्रक खड़ा है।सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष काम्या मिश्रा, एस आई सुनील कुमार,रंगलाल तिवारी पुलिस बल के साथ छापेमारी किया।स्कूल के पास एक दस चक्का ट्क खड़ी थी उस पर विदेशी शराब लदा था।जिसके बाद गाड़ी को जप्त कर थाना लाया गया।ट्रक से 480 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया।इस मामले मे पकड़ी गांव के विनोद राम,बिलन्दपुर गांव के सुमन उर्फ चोफी सहनी और लक्ष्मीनारायणपुर गांव के रामरूप पासवान पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।