संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।लालगंज-लालगंज के विधायक संजय कुमार सिह जिला उपाध्यक्ष विजय सर्राफा, पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन कुमार,वार्ड पार्षद पति नन्हे खान,शम्भु साह,राज गुप्ता के साथ अचानक. जीए उच्च विद्दालय पहुंचे।इस दौरान उन्होंने विद्दालय के संबंध मे जानकारी के दौरान बेहद चौकाने वाली बात सामने आई।

शिक्षको ने विधायक को बताया कि इस विद्दालय के अध्यक्ष विधायक होते है।मगर पूर्व के विधायक लंबे समय से यहाँ झाकने तक नही आये।
जिस वजह से विद्दालय के जीर्णशीर्ण भवन एवं शौचालय को लेकर विधायक द्बारा आश्वास दिया गया कि इसके जीर्णोद्धार अथवा न्ए भवन के निर्माण को लेकर जल्द ही योजना बनाया जाएगा ताकि बच्चों की पढाई मे कोई आधारभूत कमी नही रह सके।इस दौरान उन्होंने विद्दालय परिसर मे फैले गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हूए इसे साफ कराने का भी निर्देश दिया।