Vaishali News: किशोरी बालिकाओं को मासिक स्वच्छता प्रबंधन पर प्रशिक्षित किया गया है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र मे सहदुल्लाहपुर धबोली पंचायत के शीतलपुर ककरहटा दलित बस्ती मे किशोरी बालिकाओं को मासिक स्वच्छता प्रबंधन पर प्रशिक्षित किया गया है।प्रशिक्षिका सृस्टि कुमारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को वयक्ति गत स्वच्छता के महत्व को बताते हूए कहा कि हमारा जीवन तभी स्वस्थ्य होगा जब हम अपने शरीर को स्वच्छ रखेगे।शरीरीक बनावट के अनूसार महिला और पुरूष मे भिन्नता है।किशोरावस्था के दौरान लड़को और लड़कियों के शरीर मे हार्मोनल परिवर्तन शुरू होता है।इसी दौरान लड़कियों के शरीर मे मासिक दर्म शुरू होता है।ये मातृत्व की पहली सीढी है।अभी भी समाज मे इसको लेकर बहुत सी भ्रांति है।इस दौरान स्वच्छता का ध्यान देना बहुत जरुरी है।स्वच्छता का पालन नही करने की वजह से क्ई तरह की समस्या उत्पन्न हो सकती है।इस मौके पर आगा खाध समर्थन भारण मे मास्टर ट्रेन र संतोष कुमार पांणडेय ने बताया कि पूरे प्रखंड मे 200बच्चीयो को इस विषय पर प्रशिक्षित किया जाएगा।