Breaking Newsबिहारवैशाली
Vaishali News: गला रेत युवक की हत्या कर शव को झाड़ी मे छुपाया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
देसरी,देसरी थाना क्षेत्र के खोखसा बुर्जुग शिवाला के पास अज्ञात अपराधियों ने एक 35वर्षीय युवक का धारदार हथियार से हत्या कर शव को झाड़ी मे फेक दिया।घटना को लेकर किसी राहगीर की नजर झाड़ु मे पड़े शव पर पड़ी।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने घटनास्थल पर पहुंच कर वरीय पदाधिकारी को घटना के बारे मे जानकारी दी।जिस पर डीएसपी संजय पंजियार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया।शव पर क्ई जगहो पर धारदार हथियार के जख्म के निशान था।पुलिस ने मृतक के जेब से एक चश्मा बरामद किया।साथ हघ पुलिस ने शव के कुछ दूरी पर फेका हूआ एक चाकु बरामद किया है।शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक की पहचान नही हो पाई है।चौकीदार महेश पासवान के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर हत्या के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज की गई है।