Breaking Newsबिहारवैशाली
Vaishali News: विश्व हिदु परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों द्बारा संयुक्त हवन किया गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
हाजीपुर वैशाली।हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के द्बारा संयुक्त रूप से सहदेई प्रखंड के नयागांव दुर्गा मंदिर के प्रांगण मे राष्ट रक्षा हेतू हवन यज्ञ किया गया।जिसमे बजरंग दल के सदस्यों द्बारा11बार हनुमान चालीसा का पाठ,आरती साथ ही देश राष्ट और धर्म की रक्षा हेत अपना सर्वश समर्पण का संकल्प लिया गया।
इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।इस हवन याद मे विश्व हिंदू परिषद के जिला सत्संग प्रमुख प्रकाश, राज,बजरंग दल जिला संयोजक विवेक कुमार,प्रखंड संयोजक, गोविंद कुमार,पूर्व मुखिया रामानंद साहप्रखंड मंत्री नितेश कुमार,विकास सिह,मुकुल प्रसाद, सतीश सिह,मोहन कुमार,कुणाल सिह,अमरेश सिह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हूऐ