Vaishali News: निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने जारंग सहित क्ई जगहो पर चलाया जनसंपर्क अभियान।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पटेढी बेलसर-वैशाली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने जनसंपर्क तेज कर दिया है।मतदाताओं के आर्शीवाद से चुनाव मे पूरे दमखम के साथ उतरे राजा भैया ने बुद्धवार को विधानसभा क्षेत्र के चकगुलामुद्दीन,जारंग रामपुर,मझौली, झिटकहिया,मदरना,करनेजी,मतैया आदि पंचायतों मे जनसंपर्क कर जनता से वोट रूपी आर्शीवाद मांगा।राजा भैया ने कहा कि मेरी न कोई जाती है और न ही मेरी कोई पार्टी है।
मानव हूँमेरी पार्टी वैशाली की जनता है।मेरी लड़ाई वैशाली की बदहाली से है।वैशाली की समुचित समुचित विकास ही मेरा उद्देश्य है।पिछले30वर्षो की शासनकाल से किसान, नौजवान, वयवसायी त्रस्त है।आजादी के सात दशक बाद भी पूरे वैशाली मे एक भी डिग्री कालेज नही बन सका।उनके साथ धीरेन्द्र कुमार सिहशम्भू पटेल,श्याम सिह,राधे ओझा, गोलू पटेलविनोद राम आदि थे।