संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ विधानसभा मे तीसरे चरण मे होने वाले7नवंबर को चुनाव के अंतिम पड़ाव मे अब महिलाओं ने जनसंपर्क की कमान संभी ली.है।पुरूष उम्मीदवारों की पत्नियां अब गांव गांव घूमकर लोगो से संपर्क कर रही है।और.अपने पतिदेव के.लिए वोट मांग रही है।इस दरमियान बुद्धवार को महुँआ से राजल उम्मीदवार डाँ मुक रोशन की पत्नी रूपा रोशन ने यहां गांव गांव घूमकर लोगो से अपने पति के लिए वोट मांगे।रूपा रोशन लोगो के साथ गांव गांव और घर घर पहुंची।गस बीच मे घर की महिलाओं से मिलकर अपने पति मुकेश रोशन को वोट देने की अपील की।इस दौरान रूपा रोशन ने कहा कि महुँआ क विकास के लिए उनके पति को वोट दे।उनके जीतने के बाद यहाँ की दशा ही सदल जाएगी।रूपा के साथ काफी संख्या मे कार्यकर्ता भी साथ साथ चल रहे थे।रूपा महुई के गोरीगामा,पहाड़पुर सिह राय मुकुंदपुर रामराय चकमुजाहिद आदि गांवों कख दौड़ा कर लोगो से वोट मांगे।
फोटो संलग्न