Vaishali News: संत जाँन्स एकेडमी मे विद्दार्थियो ने आकर्षक रंगोली बनाकर लोगो का जीता दिल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ-महुँआ के संत जाँन्स एकेडमी मानपुरा मे विद्दार्थियो ने आकर्षक रंगोली बनाकर लोगो का दिल जीत लिया।यहां छात्र छात्राएं एक से बढकर एक रंगोली बनाएं और उसमे क्ई तरह के थीम दर्शा कर लोगो का मन मोहा।इस मौके पर जे आर् ए ग्रुप आँफ इंस्यि्टटयूशन के निदेशक जागेश्वर राय तथा आरती राय ने सभी रंगोलियां को देखा और बनाने वाले छात्र छात्राएं को बधाई दी।रंगोली के जरिए छात्र छात्राओं ने दिखाया कि कोविड19से कैसे बचा जा सकता है।इसके लिए सोशल डिस्टेसिग का पालन और मास्क का प्रयोग करने को बताया।इसके साथ ही हाथ नही मिलाने, विदेश यात्रा नही करने का भी संदेश दिया।यहां छात्रा मुस्कान, मोनी,अंशु,रोशनी, काजल,आयुष,अंजली, नेहा, राजकुमार, रेखा, रीमा, सतेन्द्र, गीतांजलि, रामाशंकर सिह शिक्षक,विनित।उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों मे प्रतिभा की कमी नही है।रंगोली के द्बारा संदेश देकर जागरूक किया गया है।इस मोके पर स्कूल के निर्देशक जागेश्वर राय और आरती राय ने आंगतुकों का स्वागत किया।