Vaishali News: मशरक मे निर्दलीय प्रत्याशी के वोट मांग रहे समर्थकों से मारपीट, पोस्टर हैडबिल फाड़ा।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार गुप्ता के समर्थकों के साथ वोट मांगने के दौरान मारपीट और हैणडबिल पोस्टर फाड़ पानी मे फेकने की घटना सामने आई है।मामले मे निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार गुप्ता ने मशरक मे मीडिया को बताते हूए कहा कि उनके समर्थक रविवार की दोपहर मे मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर चरिहारा गांव मे रेलवे ढाला के पास मल्लाह टोली मे जनसंपर्क अभियान चलाकर सिलाई मशीन पर वोट मां रहे थे।
और हैणडबिल पोस्टर बाट रहे थे कि उसी समय कुछ दबंग असामाजिक युवको ने पंहुँच बुरी तरह मारपीट किया और पोस्टर हैणडबिल छीन फाड़ कर पानी मे फेक दिया।मामले मे निर्दलीय प्रत्याशी ने मशरक थानाध्यक्ष से मिलने की बात बताई।वही उन्होंने प्रशासन से जान माल पर हमले की आशंका को देखते हूए सुरक्षा की गुहार लगाई।उन्होंने कहा कि क्या बनिया का बेटा चुनाव नही लड़ सकता है।अब इसकि निर्णय मशरक की जनता को.करना होगा।