Vaishali News: कोरोना काल मे लालगंज मे युवा मतदाताओं का उत्साह बखूबी देखने को मिला

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-कोरोना कखल मे बगहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान लालगंज मे युवा मतदाताओं का उत्साह बखूबी देखने को मिला।इस दौरान पुलिस प्रशासन भी काफी चौकन्ना दिखी।वैशालीDMउदिता सिह औरSP ने लालगंज के विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरक्षण किया।DMउदिता सिह ने रेपुरा बालक स्कूल चंदवारा पुस्तकालय समेत क्ई मतदान केन्द्रो का जायजा लिया।इस दौरान मतदाताओं को सोशल डिस्टेसिग का पालन करने की सलाह दी।लालगंज विधानसभा क्षेत्र मे अधिकतर बूथो पर सुबह7बजे मतदान शुरू हो गया।
हालांकि कुछ बूथो पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हूआ।प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पिक बुथ आकर्षण का केन्द्र बना रहा।गसकी खास वजह बुथो की सजावट रही।बुथ को पिक कँर के टेन्ट और बैलून से सजाया गया।घटारो आदर्श मतदान केन्द्र126,127आकर्षण का केन्द्र बना रहा यहां पूरे बुथ के बाहर पंडाँ व गुब्बारा से सजाया गया था।कारपेट और मिनरल वाटर की भी वयवस्था की गई थी।लेकिन अधिकतर मतदाताओं के मुंह पर मास्क नही दिखा।और ना ही लोग सोशल डिस्टेंस कि पालन करते नजर आए।पहली बार मतदान करने वाले युवक युवतियों मे न्ई सरकार को बनाने के लिए काफी उत्साह दिखा।वही80 और 90साल की उम्र पर चुकी बुर्जुग मतदाता भी अपने वोट के चोट से न्ई सरकार बनाने के लिए मतदान करने पहुंचे थे।लालगंज थाना क्षेत्र के अलग अलग मतदान केन्द्रो से थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने 4असामाजिक तत्वों को हिरासत मे लिया है।उशसभी से पुछ ताछ की जा रही है।