Vaishali News: मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव मे सोमवार की सुबह मे दो पक्षो के बीच जमीनी विवाद मे जमकर मारपीट मे आधा दर्जन लोग घायल।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव मे सोमवार की सुबह मे दो पक्षो के बीच जमीनी विवाद मे जमकर मारपीट मे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलो को परिजनों द्बारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया गया।जहां उनकी पहचान जजौली गांव निवासी स्व राजगृह सिह के 60वर्षीय शीला नाथ सिह,शीला नाथ सिह की50वर्षीय पत्नी मंजू देवी और 22वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार सिह और दूसरे पक्ष की पहचान स्व संजीव सिह के 55वर्षीय पत्नी लालझरी कुंवर,25वर्षीय पुत्र मुन्ना सिह के रूप मे हूई।
मामले मे घायल मंजू देवी ने बताया कि जमीन बेचा गया था।उसी को लेकर विवाद हो गया।वही दूसरे पक्ष से घायल मुन्ना सिह ने बताया कि वे दरबाजे पर साफ सफाई कर रहे थे कि पड़ोसी द्बारा जमीनी विवाद को मुद्दा बनाकर मारपीट की जाने लगी।मामले मे थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।