संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार सतीश कुमार के जीत सुनिश्चित करने के लिए जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश के नेतृत्व मे दाउदनगर और रहिमापुर पंचायत के विभिन्न टोलो मे घुसकर जनसंपर्क किया।जनसंपर्क दौरान प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, मुकेश,वरिष्ठ जेडीयू नेता शत्रुघ्न गुप्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष बालेश्वर राय,प्रखंड सचिव दुखहरण पंडित एव महेश प्रसाद सिह,किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष ललन झा ने दाउदनगर चकगढो,रहिमापुर के बड़्ई टोला मे जनसंपर्क किये।

रहिमापुर मे प्रखंड महासचिव, सतीश कुमार को कमल छाप पर वोट देने की अपील की।