Breaking Newsबिहार

Vaishali News : फतेहपुर पकरी मे डिलर द्बारा 2 महीना के जगह एक महीना का ही राशन वितरण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।महुआ के फतेहपुर पकरी मे डिलर के यहाँ राशन लेने आय उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया।यहां पर उपभोक्ताओं को 2महीने के अनाज के बदले1महीने का ही दिया जा रहा था।इसके लेकर उपभोक्ता उग्र हो ग्ए और जमकर हंगामा किया।हंगामा और उपभोक्ताओं की उग्रता को देखते हूए डीलर वहां से खिसक ग्ए।बताया गया कि डीलर क्ई दिनो से राशन का वितरी कर रहे थे।2महीने की जगह1महीने का ही अनाज दे रहे थे।इसके अलावे वजन कम और कीमत ज्यादा भी ले रहे थे।

Vaishali News : फतेहपुर पकरी मे डिलर द्बारा 2 महीना के जगह एक महीना का ही राशन वितरण

उपभोक्ताओं ने इसको लेकर शिकायत पदाधिकारियों के पास की।इस मौके पर जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और डीलर को चेताया।यहां जिला परिषद अशैक कुमार अकेला ने बताया कि डीलर द्बारा 2 महीने की राशन की जगह1महीने की दी जा रही थी।इसको लेकर हंगामा हूआ।उन्होंने बताया कि डीलर द्बारा रशीद भी नही दिया जा रहा था।उधर बिशनपुरा बेझा मे भी राशन नही दिए जाने पर हंगामाा हुआ ।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स