Vaishali News: जनता के विश्वास पर खड़ा उतरूंगा-सिद्धार्थ

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बेनीपट्टी पीरापुर-झुठे वादे नही करेगे जो कहेगे वो करेगे।जंगल राज से निकलकर शांति और.अमन चैन वाला बिहार बनाने के लिए प्रतिबद्ध, विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से सात निश्चय योजना लाने की ठानी है।निश्चित रूप से बिहार मे प्रगति की रफ्तार और तेज होगी और लोग आत्म निर्भर बनेगे।विकास का रथ समाज के अंतिम वयक्ति तक पंहुँच रहा है।और पंहुचकर भी रहेगा।लोग अमन चैन की नींद सो भी रहे है।और आगे भी सोते रहेगे।समाज मे आपसी भाईचारा कायम करने,अल्पसंख्यक के लिए कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करनज जैसे कार्य उनकी प्राथमिकताओं मे हो।और आगे भी रहेगा।वे जनता के विश्वास पर खड़ा उतृने का भरसक प्रयास करते रहेगे।यह कहना है वैशाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के जेडीयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल का।श्री पटेल अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगो से अपील करते हूए उक्त बाते कही।और यह भरोसा दिलाते हूए कहाँ कि वे हमेशा से सेवक बन कर रहे है।और आगे भी रहेगे।उम्मीदवार श्री पटेल क्षेत्र के पीरापुर मथुरा, बभनटोली,पोझा, मधुरापुर, मजीराबाद, रसलपुर, मलिकपुरा, सहित अन्य गांवो मे जनसंपर्क अभियान के दौरान अपने लिए लोगो से आर्शीवाद माँगा।जनसंपर्क अभियान मे पूर्व प्रमुख व मुखिया रामसागर सिह,पूर्व मूखिया अवधेश सिह,नागेश्वर पटेल,सुनील कुमार,संजीव कुमार,विनोद कुमार,मो,मोतीम,दिनेश पटेल,रवीन्द्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।