संवाददाता-राजेन्द्र कुमार सिह
हाजीपुर वैशाली।राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश कुमार के विधायक प्रतिनिधि पूर्व चुनाव अभिकर्ता कुंवर विजय के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्ता पटना तेजस्वी यादव के समक्ष राजद का सदस्यता ग्रहण किया।कुंवर विजय ने कहा कि पूर्व विधायक के रवैए से परेशान होकर सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ राजद का सदस्य ता ग्रहण किए है।उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव मे तनमन धन से तेजस्वी यादव के लिए काम करेगे।

कहा कि कार्यकर्ता राघोपुर से तेजस्वी यादव को जिता कर मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।कहा कि पूर्व विधायक निरंकुश हो ग्ए है उनकी नजर मे कार्यकर्ताओं की कोई सम्मान नही रह गया है।पूर्व विधायक भ्रष्टाचार के आकुंठ मे डूब चुके है।उन्होंने कहा कि तनमन से पूर्व विधायक सतीश को राघोपुर की जनता चुनाव हराने का काम करेगी।राघोपुर के पूर्व विधायक प्रतिनिधि कुंवर विजय,देवेन्द्र राय,यदुनाथ राय,रणजीत राय,ऋषि कुमार,सोनु कुमार अजय यादव,संजय राय,धर्मेन्द्र ठाकुर,पप्पू राय,सैदाबाद के पूर्व मूखिया श्री भगवान राय,महेन्द्र राय आदि सदस्यों ने राजद का सदस्य ता ग्रहण किया।