Breaking Newsबिहार

Vaishali News: पातेपुर प्रखंड परिसर मे बाढ राहत मांग को लेकर जिला पार्षद के नेतृत्व मे सैकड़ो लोगो ने दिया धरणा।

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पातेपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या14 के सैकड़ो बाढ प्रभावित लोगो ने मुआवजा की मांग को लेकर पातेपुर प्रखंड परिसर मे एक दिवसीय धरना दिया, धरना सभा का नेतृत्व कांग्रेस प्रांतीय नेता एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या14 के जिला पार्षद तारक चौधरी के नेतृत्व मे पूर्व पंचायत समिति सदस्य गरीब नाथ,आलोक सरफराज अहमद,सलिमि,विनय कुमार सिह,रजनीश कुमार,बिशनदेव चौरसिया, बेला दरगाह, सरपंच पति धमेन्द्र पासवान, अरविंद कुमार सिह,विश्व नाथ पासवान, सकलदीप राम,प्रभात सिह,शिव कुमार,भारी संख्या मे उपस्थित धरना मे शामिल लोगो ने बाढ से बुरी तबाह किसानों को अबतक बाढ राहत मुआवजा के रूप मे 6हजार रूपये नही दिए जाने पर आक्रोश जताया, जिला पार्षद तारक चौधरी के नेतृत्व शिष्टमंडल मे शामिल नेताओं ने महामहिम राज्य पाल के नाम का ज्ञापन अंचलाधिकारी, एवं प्रखंड विकाश पदाधिकारी डाँ संदीप कुमार को सात सूत्री मांग का ज्ञापन सौपा।जिसमे सरकार घोषित बाढ राहत राशि का कब भूगतान कराया जाये।बाढ मे क्षतिग्रस्त मकान का अब तक सर्वे नही कराया गया।सर्वे कराकर उचित वयक्ति को.लाभ दिया जाए,किसानों का कृषि लोन माफ किया जाए,लोक डाउन मे एक हजार लेने से वंचित को भूगतान किया जाए,बाढ मे किये ग्ए कार्य के बदले नाविक का राशि भूगतान किया जाए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स