Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: मधौल पंचायत के एक घर मे भीषण चोरी।

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

हाजीपुर वैशाली।महुँआ थाना क्षेत्र के मधौल पंचायत स्थित मधौल गांव मे अज्ञात चोरो ने जमकर उत्पात मचाते हूऐ लाखो रूपये की संपत्ति की चोरी कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हूऐ नौ दो ग्यारह हो ग्ए।मिली जानकारी के अनूसार मोहम्मद वकील का पूरा परिवार घर के मुख्य द्बार पर ताला लगा कर परिवार मकान की छत पर सोया हूआ था।इसी दौरान घर की चाहरदिवारी फांद कर अंदर घुसे चोरो ने घर मुख्य द्बार का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर ग्ए और बक्से मे रखे लगभग4लाख मूल्य के गहने एवं60हजार रूपये नगद और एक मोबाईल हैडसेट भी चोरी कर रात का अंधेरे लाभ उठाकर नौ दो ग्यारह हो ग्ए।

Vaishali News: Horrific theft in a house in Madhaul Panchayat.

सुबह जब गृह स्वामी की नींद खुली तो घर के हालात देखकर दंग रह गये।स्थानीय मुखिया खुर्शीद आलम ने तत्काल इसकी सूचना महुँआ थाना को दी।घटना की सूचना मिलने पर महुँआ थाने की पुलिस ने पंहुँच कर मामले की छानबीन की इस संबंध मे पीड़ित गृह-स्वामी के फर्द बयान पर महुँआ थाने मे अज्ञात चोरो के विरूद्ध प्रामाणिक दर्ज की गई।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स