Breaking Newsबिहार
Vaishali News: देसरी के नयागांव मे फल बिक्रेता को गोली मारकर किया घायल।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव मे एक फल विक्रेता को उसके पड़ोसी युवक ने ही गोलीमारकर किया जख्मी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने के दौरान गांव वालो ने खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस के हबाले किया।जख्मी लाल चंद सिह को महनार सीएचसी मे भर्ती कराया गया है।पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी मे लगी है।आरोपी पंचकेश सिह उसी गांव के रहने वाला बताया गया है।मिली जानकारी के अनूसार नयागांव वार्ड नं5निवासी लालचंद सिह फल विक्रेता है वह आज गागर बेच रहा था।तो आरोपी पड़ोसी पंचकेश सिह फल लिया पैसे के लेनदेन मे गोली मार दिया।पुलिस ने हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर थाना ले गयी है।और मामले की जांच मे जुट गई है।