Vaishali News: 28.86लाख से आधुनिकृत नप के सभागार का सभापति व पार्षद गण ने किया सामुहिक रूप मे उद्धाटन।

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
बेतियां।नगर परिषद अत्याधुनिक रूप मे विकसित वातानुकूलित सभा भवन का उद्धाटन बुद्धवार को नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया व अन्य दर्जनाधिक नगर पार्षद गण द्बारा किया गया।इस मौके पर सभापति ने कहा कि विकास एवं अनवरत प्रक्रिया है।बीते करीब साढे तीन साल मे वर्तमान नप बोर्ड के सामुहिक सहयोग और प्रयास से साबित हो चुका है।आज उसी कड़ी मे 23 लाख86हजार500की लागत से नये व अत्याधुनिक रूप मे सुसज्जित और उच्च कोटि के उपस्करों व आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लैश नगर परिषद के सभागार के उद्धाटन का सौभाग्य हमारे सहित हमारे दर्जनाधिक माननीय नगर पार्षदगण को मिला है।इस समारोह मे आप सभी सम्मनीय भाई बहन नगर पार्षदगण की कृपापूर्ण सहभागिता और उपस्थिति बहुमूल्य है।सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर परिषद के सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी सहित सभी पार्षदगण व पदाधिकारी गण की सीट पर आधुनिक प्रकार की माइक आदि की सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी दी गई है।कि इस प्रकार का आधुनिक सभागार उतर बिहार के अन्य किसी नगर परिषद स्तर के निकाय उपलब्ध नही है।वही बेतियां नगर परिषद कर्मचारी यूनियन के सचिव विनय बागु ने इस योजना मे भारी अनियमितता एवं ढोकले का गंभीर आरोप लगाते हूए जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग किया है।