संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज विधानसभा के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला सोमवार को नामांकन के लिए अपने काफिले के साथ निकले।इस दौरान करीब2-4किलोमीटर तक वाहनो की लंबी कतार लग गयी।यातायात पूरी तरह ठप हो गई।जदयू से टिकट नही मिलने से नाराज पूर्व विधायक ने इस बार निर्दलीय ही चुनाव मैदान मे उतरने का फैसला लिया।मुन्ना शुक्ला ने एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार पर हमला बोलते हूऐ कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नही है।उन्होंने कहा सबका स्वागत है।मै चुनाव मैदान मे जनता के बल पर उतरा हूँ।

इससे पहले पूर्व विधायक खंजहाचक गांव स्थित हनुमान मंदिर और लालगंज हाजीपुर मार्ग स्थित धनुषी हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना कर भगवान का आर्शीवाद लिए।आर्चाय पंडित रंजन तिवारी के अलावा क्ई और मंत्रो का उच्चारण कर उनके विजय की कामना की है।वही पूर्व विधायक कु पत्नी सह पूर्व विधायक अन्नु शुक्ला भी मतदाताओं को बखूबी रिझाते दिखी।इस दौरान हजारों की संख्या मे समर्थकों जयकारा लगते दिखे।मौके पर मुजफ्फरपुर नगर निगम के उप मेयर मानमर्दन शुक्ला, पप्पू पांडेय, रंजीत चौधरी रत्नेश पांडेय, चितरंजन कुमार,चंचल शुक्ला, हंजीत कुमार,जेपी शुक्ला, संतोष कुमार,अरूण कुमार सिह,शिवमंगल सिह,बबलू सिह आदि भी मौजूद थे।