Breaking News
Vaishali News: जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट, तीन घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव मे जमीनी विवाद मे जमकर मारपीट मे तीन महिला पुरूष गंभीर रूप से घायल हो ग्ए।सभी घायलो को इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया गया जहां घायलो की पहचान हनुमानगंज निवासी सुभास मियां की 60 वर्षीय पत्नी कुरैशा बीबी,18वर्षीय पत्नी अपशाना खातुन,32वर्षीय मंसूर आँम के रूप मे हू्ई पहचान।मामले मे परिजनो ने बताया कि वर्षो से चले आ रहे जमीनी विवाद मे जमकर मारपीट हो गई।जिसमे सभी घायल हो ग्ए।मामले मे परिजनों द्बारा नौसाद अली चांद मियां मियां समेत आधा दर्जन लोगो को मारपीट करने का आरोप लगाया।मामले मे थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई।
घायलो का फोटो संलग्न