संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-बाजार स्थित महवीर चौक के पास एक निजु अस्पताल की महिला डाँक्टर व अस्पताल संचालक पर थाना क्षेत्र के जफराबाद निवासी लक्ष्मी सहनी ने अपनी गर्भवती पुत्री कु हत्या का आरोप लगाया है।लक्ष्मी सहनी ने थाना मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकु पुत्री रिकू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर वे लोग उक्त निजी अस्पताल के लिए बेलका निवासी एक दलाल राजेश पासवान के माध्यम से भर्ती कराया।वहाँ इलाज के क्रम मे राजेश पासवान ने गर्भवती महिला के पिता लक्ष्मी सहनी से30हजार रूपये की मांग की।मृतका के पिता ने आरोप लगाते हूऐ कहा कि पैसे लेने के बाबजूद पुनः आक्सीजन आँयर ब्लड के नाम पर 50 हजार की मांग की।पूरी रकम लेने के बाद इलाज के दौरान रिकू देवी की मौत हो गयी।हालांकि परिजनों ने इलाज मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री की मौत होने के बाद सहि आरोपी अस्पताल से भाग निकले।इस क्रम मे आरोपियों ने मेरी पूत्री के शव को गाड़ी मे लेकर इलाज के बहाने भाग निकले।जब मृतक के परिजनों ने पुछता रह गया की कहा लेकर जा रहे है।फिर भी अस्पताल संचालक द्बार कुछ नही बताया गया और परिजनों से मारपीट कर शव को लेकर भाग गया।और अहले सुबह एम्बुलेंस से शव को छोड़ कर अस्पताल संचालक फरार हो गया।वही एम्बुलेंस चालक से पुछ ताछ की जा रही है।घटना के संबंध मे थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।