संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ हाजीपुर सड़क के यहां बाजार स्थित जवाहर चौक पर सैयद पहाड़ी शाहरहमततुल्ला अलैह की मजार पर सालाना उर्स पर यहां चादर पोशी।दिनभर चादर पोशी को लेकर लोगो की भीड़ यहां होती रहती है।यहां लोगो ने रहमतुल्लाह के मजार पर चादर पोशी का राष्ट की उन्नति के लिए दुआएं।बताया कि सैयद पहाड़ी शाह रहमतुल्लाह के मजार पर सालाना उर्स पर वर्षो से मेला लगा।मेले मे खिलौन,कपड़ें, मिठाई,गुब्बारे के अलावा महिला प्रसाधन संबंधी सामानो की खुब बिक्री हू्ई।