Breaking Newsबिहार

Vaishali News : उच्च माध्यमिक विद्दालयो मे वर्ग नवम का नामांकन प्रारंभ

9931644566 rajendra ku singh

राजेन्द्र कुमार सिंह हाजीपुर वैशाली। राजापाकर प्रखंड के विभिन्न माध्यमिक विद्दालयो मे वर्ग नवम मे नामांकन एवं रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू हो गया है। एव इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन भी हो रहा है।

Hajipur Vaishali latest news update

इस संबंध मे उच्च माध्यमिक विद्दालय राजापाकर के प्राचार्य जय विजय सिह ने बताया कि वर्ग नवम वर्ग 678 छात्र छात्राओं का अभी तक नामांकन खत्म होने के बाद नवम वर्ग का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।वही नवंबर के छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कार्य भी शुरू है जो 110 सितंबर से शुरू होकर 28 दिसम्बर तक होगा।वही नवम वर्ग मे रजिस्ट्रेशन एवं इंटरमीडिएट मे रजिस्ट्रेशन को ले प्रखंड के विभिन्न विद्दालयो मे छात्र छात्राओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

उच्च तर माध्यमिक विद्दालय राजापाकर मे रजिस्ट्रेशन कार्य कर रहे शिक्षक शिक्षिकाओं मे प्रधानाध्यापक जय विजय सिह,राज कुमार रवि,दिनेश राय,बिदेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार शिव कुमार पासवानशिल्पी कुमारी आदि शामि है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स