Breaking Newsबिहार
Vaishali News: चैनपुर गांव मे जमीनी विवाद मे एक महिंला सहित अधेड़ घायल।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक,(सारण,)मशरक थाना थाना के चैनपुर गांव मे जमीनी विवाद मे जमकर मारपीट मे दो लोग घायल हो ग्ए।घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान घायल की पहचान स्व,मदन साह की 40वर्षीय पत्नी सीता कुंवर और स्व,मोहन साह75वर्षीय पुत्र पारस साह के रूप मे हू्ई।मामला है कि लोगो का कहना है कि पारस साह के दो पुत्र और एक पुत्री सीता कुंवर जो मुस्मात है।यह पिता के यहाँ ही रहकर अपनी जीवन यापन करती है।उसे सभी लोगो मे आपसी जमीनी विवाद मे जमकर मारपीट हो गई जिसमें दो लोग घायल हो ग्ए।मामले मे थाना पुलिस को.आवेदन दिया गया है।पुलिस मामले मे जांच पड़ताल कर रही है।