Breaking Newsबिहार

Vaishali News: डांस के दौरान महुँआ के किन्नर को मोहद्दीनगर मे गोली मारकर किया घायल।

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।महुँआ से साटा पर विदेशिया नाच के लिए महद्दीनगर ग्ए एक किन्नर को गोली मारकर तब घायल कर दिया गया जब वह वहां के असामाजिक तत्वों द्बारा किए जा रहे अश्व्लील हरकत का विरोध किया।इस बीच उसे गोली का शिकार होना पड़ा।इस घटना को लेकर महुँआ मे किन्नरों के बीच आक्रोश व्याप्त है और काफी संख्या मे वे गुरूवार को घटनास्थल पहुंच कर हंगामा भी किया।मालूम हो कि महुँआ से 19वर्षीया ब्यूटी कुमारी अन्य किन्नरो के साथ विदेशिया नाच पार्टी के साटा पर डाँस के लिए मोहद्दीनगर गई थी।बताया गया कि बीते23नंवबर को उसे साटा पर बुलाया गया था।इस बीच रात को विदेशिया नाच मे उसकी डांस चल रही थी।जिसमे कुछ असामाजिक तत्वों ने अश्व्लील हरकत किया।जिसका उसने विरोथ किया।इस पर उसे रात मे24नंवबर को करीब2,30बजे गोली मारी गई।हालांकि गोली उसे वाह मे लगी और वह वेहोश हो गई।उसके साथ ग्ए अन्य किन्नरो ने उठाकर. आननफानन मे मोहद्दीनगर के ही अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है।यह घटना की सूचना महुँआ के किन्नरों को जैसी ही मिली उनमे आक्रोश पनप गया।यहां से गुरूवार को काफी संख्या मे उनकी टोली मोहद्दीनगर पहुंची और वहाँ हंगामा भी मचाया।घायल ब्यूटी कुमारी ने पुलिस को दिए बयान मे तीन लोगो को नामजद किया है।उन्होंने बताया कि वह सपना किन्रर,जूली किन्रर और शीला किन्रर के साथ विदेशिया पार्टी मे साटा पर आई थी।इस बीच उसे जान मारने की नियत से गोली मारी गई।इधर किन्नरो ने इस घटना को काफी दुखद बताया और काफी संख्या मे वह घटनास्थल पर पहुंच गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स