Vaishali news: सोनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन किया डाँ चंदन लाल मेहता।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के कर्मठ लग्नशील, तेजतर्रार नेता डाँक्टर चंदन लाल मेहता ने सोनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के टिकट नही मिलने के कारण यहां पर भाजपा सीट होने के कारण डाँक्टर लाल मेहता से नाराज होकर सोनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे सोनपुर एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार के समक्ष शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इसके पूर्व अपने जन सैलाब के साथ दल बल के साथ बाबा हरिहरनाथ मे पूजा अर्चना किया।डाँक्टर चंदन मेहता ने कोरोना काल मे गरीबों, असहाय, पीड़ित को आर्थिक मदद करते हूऐ उन्होंने पूरे क्षेत्र मे मुफ्त मे मास्क, सैनिटाईज र,साबून यहां तक कि गरीबो को दो वक्त की रोटी भी पंहुचाने मे पीछे नही रहे।
इन्होंने बाढ जैसी विषम परिस्थिति मे स्वय नौका पर बैठकर पीड़ित परिवारों के घर पंहचकर गरीबों को मदद पंहुचाने का काम किया।जो एक सच्चे समाजसेवी का कर्तव्य उन्होंने बखूबी से निभाते हूऐ सरकारी स्थानो पर आँटोमेटिक सेनेटाईजर मशीन लगाए।हर हाथ मे रोजगार हो,स्वास्थ्य वयवस्था दुरूस्त हो साथ ही क्षेत्र के क्इ समस्याओं पर विशेष पहल कर समस्याओं को समाधान करेगे तभी सोनपुर की जनता आगे बढेगी तभी हमारा क्षेत्र विकसित होगे।