संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर7दिसंबर।किसान भवन बसरा के परिसर मे किसानों को कृषि विभाग द्बारा अनुदानित गेहूँ के बीज का वितरण किया जा रहा है।प्रखंड कृषि पदाधिकारी महास्वेता घोष ने बताया कि चने और मसूर के भी अनुदानित बीज 50%अनुदान पर उपलब्ध है।जिन किसान को जरूरत है वे आँनलाइन आवेदन कर ओटीपी नंबर देकर बीज.प्राप्त कर सकते है।वही गेहूँ का40किलो अनुदानित बीज860रूपये मे दिया जा रहा है।जीरो टिलेज से बुआई के लिए प्रत्यक्षण कीट चयनित किसान को दिया गया।जिसमे2760रूपये लेकर40किलो गेहूँ3किलो मिट्टी मे मिलाने वाली दवा एवं जंगल मारने की दवा और विटामिन साथ मे दिए जा रहे है।इसमे किसान को नगद राशि देकर किट खरीदने होगे तथा सभी राशि उनके खाते पर फिर वापस भेज दिए जाएंगे।वही मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम से2 किसान का चयनित किया गया है।जिन्हें90%अनुदान पर बीज दिए जा रहे है।किसान अपने क्षेत्र के समन्वयक द्बारा आँनलाइन आवेदन कर ओटीपी देकर बीज प्राप्त कर सकते है।बाजार से मंहगी बीज नही खरीदे,अनुदानित बीज लेकर लाभ प्राप्त करे।