Breaking Newsअपराधबिहार

Vaishali News : मुरौवतपुर काली स्थान के निकट एक दलान में 50 वर्षीय अधेड़ वयक्ति का फंदे से झूलता मिला शव

संवाददाता राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर काली पंचायत के मुरौवतपुर काली स्थान के निकट एक दलाश मे 50वर्षीय अधेड़ वयक्ति का शव गुरुवार की सुबह बंदे से झुलता मिला।घटना की सूचना पर.पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Vaishali News

मिली जानकारी के अनूसार मुरौवतपुर पंचायत के वार्ड संख्या07 निवासी स्व0 राक्षजी रात्र के 50वर्षीय पुत्र तिलक रात्र का शव मुरौवतपुर काली स्थान के निकट जालिम राय के दलान मे फंदे से लटकता मिला। गुरूवार की सुबह जैसे ही लोगो ने तिलक राय का शव फंदे से लटकता देखा।आसपास अफरा तफरी मच गई।और सैकड़ों की संख्या मे स्थानीय लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।घटना की सूचना तत्काल देसरी थाना की पुलिस को भी दी गई।

Vaishali News

सूचना मिलते ही देसरी थानाध्यक्ष फेराज हुसैन अपने दल बल.के साथ मौके पर पंहुचे।और घटना की जाँच शुरू कर दी गई है।इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार तिलक राय बुद्धवार की रात मे नशे की हालत मे अपनी पत्नी को साथ मारपीट किया था।इधर सूचना मिला रातमे लगभग एक बजे विछावन लेकर से लटकता मिला।आंशका जाहिर की जा रही है कि मारपीट कर शव कर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया।

पुलिस हर पहलू पर इस मामले की ग से जांच मुखिया पुलिस हर पहलू पर मूखिया वीरेन्द्र राय,कुशवाहा, पूर्व मुखिया विनोद राय आदि मौके पर पंहुँच और घटना की जानकारी लेते हूज पुलिस से कारवाई की मांग की ः।रविकांत सिह सहित अन्य लोगो ने गहरा दुख प्रकट करते हूए परिवार के प्रति संवेदन जाहिर की है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स