Vaishali News: बिदुपुर मे अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मारकर किया घायल।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर थाना के प्रमुख वयवसाई केन्द्र बिदुपुर बाजार मे सोमवार की शाम को मोटर साईकिल पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने थोक कारोबारी के दूकान मे घुसकर कारोबारी के बड़े पुत्र को दो गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।जबकि दहशत फैलाने के उद्देश्य से दूकान के एक कर्मी सहित दो ग्राहक को भी गोली मार कर जख्मी कर दिया।और भीड़ भाड़ वाले जगह मे दहशत फैलाने के उद्देश्य से दूकान के बाहर भी फायरिंग कर आराम से मोटरसाईकिल से अपराधी पूर्व दिशा की ओर फरार हो गया।गोली की आवाज सुनते ही वयवसायी दूकान बंद करने लगे और अफरातफरी बाजार मे हो गया।जख्मी वयवसायी मनोज कुमार सिह पिता केदारनाथ सिह पानापुर दिलावरपुर निवासी, कर्मी राज कुमार उर्फ राजू दास,कुतुपुर एवं ग्राहक चेचर निवासी आसनी सिह पिता बलराम सिह को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए पीएचसी बिदुपुर लाया, जहां डाँक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को चिताजनक देखते हूए थोक कारोबारी मनोज कुमार सिह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया जबकि अन्य का इलाज पीएचसी मे किया गया।इस घटना से बिदुपुर बाजार के वयवसायी काफी दहशत मे है।घटनास्थल के उपर बैक आँफ इंडिया एवं सामने पीएनबी बैक की शाखाओं क्ई एटीएम केन्द्र भी है।अपराधियों का मनोबल काफी ऊँचा होने के कारण आराम से पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हूए अपराधी आराम से फरार हो ग्ए।पुलिस के द्बारा यदि सीसीटीवी को खंगाला जाए तो आपराधिक गतिविधियों मे शामिल अपराधी की पहचान हो सकती है।उक्त मकान जिले के चर्चित ठीकेदार खिलवतपुर निवासी राजीव रंजन सिह उर्फ रंजन सिह का है।बीते विधानसभा चुनाव मे राजद तेजस्वी यादव का चुनाव कार्यालय यही खुली थी।



