Vaishali News: बिहार विधानसभा चुनाव 2020की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।1900सौ मतदाता इस चुनाव मे नोटा दबाने का फैसला।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज विधानसभा चुनाव 2020की उल्टी गिनती शुरु हो गई है।इसके साथ ही लालगंज प्रखंड के पुरैनिया पंचायत के एकबरपुर गांव के लोगो ने शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ जमकर भराश निकाला।इस गांव के करीब1900सौ यादव मतदाता सड़क की मांग को लेकर नाराज चल रहे है।इह चुनाव मे उस गांव के सभी नाराज लोगो ने नोटा दबाने का फैसला लिया है।बालदेव राय,रणधीर यादव,विष्णु देव राय आदि ने बताया कि वर्तमान विधायक हो या पूर्व के विधायक कोई भी प्रत्याशी जितने के बाद कभी जनता का हाल लेने नही पंहुचे।
चुनाव बाद किसी जनप्रतिनिधि को यह भी याद नही रहता कि उन्होंने. क्या वादा किया था।जनता से उनकी क्या समस्या थी।वही हेलीकॉप्टर से ऐसे प्रत्याशी के उतारे जाने से भी नाराज दिखे।उनका कहना है कि जो जनता से कभी मिला नही कभु देखा नही वह जनता की समस्या का समाधान कैसे करेगा।उनका कहना था एकबार गांव की सड़क बन जाने से लालगंज मुख्यालय से गांव की दूरी10किलो मीटर घाट जाएगी।इससे लोगो को काफी सुविधा होगी।फिलहाल जर्जर सड़क के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।