Breaking Newsबिहार
Vaishali News: प्रतिमा कुमारी की जीत पर बधाईयों का तांता राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की काँग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा कुमारी जीत ग्ई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से महागबंधन की काँग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा कुमारी की जीत पर उनके समर्थकों मे खुशी की लहर देखी जा रही है।अपनी मनोकामना पूर्ण होने के बाद बुद्धवार को प्रखंड के मिल्की गांव स्थित महावीर मंदिर मे उन्होंने पूजा अर्चना की और बाद मे अपने समर्थकों से मिलकर उनके प्रति आभार वयक्त किया।उनकी जीत पर समर्थकों ने उन्हें बधाई दी है।बधाई देने वालो मे राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व मुखियां सकलदेव सिहसेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामसरीखन प्रसाद सहित रामाशंकर सहनी राजकिशोर सहनी,अमोद सहनी,उपेंद्र राय,शिवजी राय,लालबाबु राय,अनिल कुमार आदि शामिल है।