Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: पति के मौत होने पर मिला मुआवजा देवर ने शादी का झांसा दे खाते से पैसा निकाल लिया हो गया फरार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

हाजीपुर वैशाली।देसरी थाना क्षेत्र के लखनपुर ताल गांव मे एक विधवा महिला को पति की डुब खर मौत हो जाने के बाद सरकार के द्बारा मुआवजा के तौर पर मिले चार लाख रुपया उसके देवर ने शादु का झांसा दे शारीरीक शोषण करते हूऐ।उसके खाते से निकाल कर घर से फरार हो गया।उधर महिला के ससूर,ननद व अन्य घर से निकाल दिया है।जिस से परेशान महिला शुक्रवार को रोते रोते थाने पर पंहुचकर आपबीती सूनाई।घटना को लेकर लखनपुर ताल निवासी स्वग्रीय मुन्ना ठाकुर के पत्नी सीमा देवी ने देसरी थाने मे एक आवेदन दी है।जिसमे बताई है कि उसकी पति का मृत्यु23नंवबर2019को नहर मे डुबने से हो गया था ।जिसके बाद सरकार के द्बारा उसे सहायता के रूप मे चार लाख रूपया दिया गया।जो पैसा पिछले महीने30सितंबर को उसके स्टेट बैक देसरी के खाते मे आया था।जो पैसा को उसके देवर ने उसी दिन से अवैध तरीके से क्ई बार मे पैसा निकासी कर लिया।

Vaishali News: Compensation received after the death of her husband, the brother-in-law has absconded from the account on account of marriage.

जब वह शुक्रवार को स्टेट बैक पंहुचकर खाता का अपडेट करवाई तो उसे पता चला कि उसके खाते मे मुआवजा का चार लाख आया था।और वह पैसा उसके देवर ने निकासी कर ली।देवर विकास कुमार,ससुर हरिचंद्र ठाकुर,ननद संगीता देवी,नंदोषी सतेन्द्र ठाकुर सभी मिलकर उसे देवर से शादी करने का झांसा देकर एटीएम पहले ही ले लिया था।जिससे पैसे की निकासी कर लिया।शादी के नाम पर उसका देवर ने उसके साथ शारीरीक शोषण भी किया।पर जब पैसा निकासी हो गया तो उसके ससुर,ननद,देवर सभी उसके साथ मारपीट करने लगा।एवं घर से निकाल दिया। सभी ने कहा कि देवर से शादी करा देगे पर पैसा निकालने के बाद सभी पलट गया।महिला को छोटे छोटे दो पुत्र एवं एक पुत्री है।जिसके परवरिश को लेकर अब उसे चिंता सता रही है।जिससे महिला रोते रोते परेशान होकर पुलिस से मदद करने की गुहार लगाई है।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स