Breaking Newsबिहार
Vaishali News: गुलनाज को इंसाफ दिलाने के लिए महुँआ मे निकाला कैडल मार्च।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ-देसरी मे गुलनाज हत्याकांड के खिलाफ इंसाफ मंच और भाकपा माले ने सयुक्त रूप से बुद्धवार की शाम यहाँ कैडल मार्च निकाला।इस मार्च के जरिए उन्होंने गुलनाज को इंसाफ दिलाने और हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की।इस मौके पर इंसाफ मंच के जिला प्रभारी राजू वारसी ने कहा कि बीते30अक्टूबर को गुलनाज के साथ छेड़खानी की गई।जिसका उसने विरोध किया।इसके कारण उसे किरासन तेल उड़ेल कर आग लगा दी गई।गुलनाज का पहले स्थानीय स्तर पर इलाज शुरू हूआ फिर पीएमसीएच मे 15नंवबर को उसने अंतिम सांस ली।इंसाफ मंच और भाकपा माले इस हत्याकांड की कड़ी भतर्सना करता है।इस मार्च मे अरसद,लालू,फिरोज,आशमोहम्मद,परवेज आलम,जावेद अंसारी, रिकू सुडडू खान,शाहबाज, इम्तियाज आदि उपस्थित थे।