Vaishali News: बराँटी ओपी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली।बराँटी।दुर्गा पूजा एव बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजापाकर थाना के बराँटी ओपी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।इस दौरान भारी संख्या मे पुलिस बल एवं आईटीबीपी के जवानों ने लिया भाग।ओपी अध्यक्ष प्रभु नाथ यादव के नेतृत्व मे किया गया फ्लैग मार्च।इस दौरान ओपी क्षेत्र के स्टेशन चौक, राधारमण चौक,अक्षयवट चौक,घोड़ा चौक,डिहवारणी स्थान चौक एवं फुलारा बाजार मे जवानों ने घुमकर फ्लैग मार्च किया।जिससे दो पहिया वाहन चालको मे हड़कंप मंच गया।पुलिस वालो ने वाहन चेकिंग किया।एवं वाहन चालको से जुर्माना भी वसूला।वही जवानों ने शराबबंदी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की एवं अवैध रूप से चल रहे शराब एवं ताड़ीखाना को भी ध्वस्त किया।
जिससे ओपी क्षेत्र मे शराब माफियाओं एवं मनचले वाहन चालको मे हड़कंप मचा हूआ है।फ्लोग मार्च के दौरान सुरक्षाबलो ने दुर्गा पूजा के दौरान शांति बरतने एवं बिहार विधानसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगो से अपील किया।इस दौरान ओपी अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव,एएसआई मुनेश्वर यादव थाना मे तैनात पुलिस बल एवं भारी संख्या मे आइटीबीपी के जवानों ने भाग लिया।