Vaishali News: पीकप और बाईक के आमने सामने भिड़त मे बाईक सवार की मौत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
बेतियां।बेतियां मुख्य पथ NH727मे जिरिया माई स्थान के सामने पीकप और बाईक के आमने सामने भिड़त मे बाईक चालक सोनू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई मौत।घटना के बाद पीकप चालक पीकप छोड़ कर फरार हो गया।मृतक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के दलियान परसौना गांव निवासी प्रभात प्रसाद के 22वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप मे हू्ई है।सोनू कुमार अपने घर से अपने हिरो एवं एफ डिलक्स मोटरसाईकिल नंबर BR22AP,9493पर सवार होकर अपने मामा के घर मुरतिया पाठकजी के बाजार थाना जगदिशपुर शादी समारोह मे शामिल होने जा रहा था कि रास्ते मे दुघर्टना का शिकार हो गया।सोनू कुमार दो बहनों मे माझील था।घटना स्थल पर लोरियां पुलिस पहुंच कर छान बीन कर रही है।इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने बताया कि दुघर्टना करने वाले पीकप गाड़ी नंबरBR22G7981को जप्त कर लिया गया है।मृतक सोनू कुमार के चाचा उदयभान प्रसाद के द्बारा आवेदन प्राप्त हूआ है।जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. है।शव को पोस्टमार्टम हेतू बेतियां भेज दिया गया।